Posts

जेवेलरी शॉप बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी फुल डिटेल्स

सोने और चांदी का धंधा, यानि की जेवेलरी का व्यापर आज के दौर में एक सुनहरी चिड़िया की तरह विद्यमान है| सोनरो की कमाई का कोई ठिकाना नहीं होता क्यूंकि ये एक ऐसा व्यापर है जहाँ रिस्क काम और जितना पैसा लगाओ उसका डबल कुछ ही समय में हो जाता है| तो आज हम बात करेंगे की कैसे एक जेवेलरी शॉप खोली जाई और ये कैसा बिज़नेस आईडिया है| एक गोल्ड जेवेलरी शॉप के लिए एक दुकान और कम से काम १०० ग्राम सोने का होना बेहद ज़रूरी है | कोई भी बिज़नेस शुरु करने के लिए आपके पास खुद पैसा होना चाहिए या इन्वेस्टर होना चाहिए | यदि आपके पास दोनों में से कोई एक है तो आप गोल्ड आभुषणो का व्यापर शुरू क्र सकते है | जेवेलरी का व्यापर कैसे शुरू करें? जेवेलरी का व्यापर शुरू करने के लिए शॉप का बड़ा होना उतना ज़रूरी नहीं है , उसका एरिया १५० sq. ft. हो तो भी काफी होगा | इतने एरिया में भी काफी जेवेलरी ाचे से सजाई जा सकती है | इंटीरियर ऐसा होना चाहिए जो की आकर्षक हो और आरामदायक भी | फर्नीचर ज़्यादा तड़क - भड़क वाला न हो मगर जो भी हो उस